Trending Newsबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पटना में ब्लॉक कैम्पस बना खुरेजी का रणक्षेत्र, दोस्त ने दोस्त को दनादन मारी गोली

पटना : राजधानी पटना का पश्चिमी क्षेत्र जिस तेजी से विकसित हो रहा है उसी तेजी से अपराध की वारदातें भी लगातार बढती जा रही है. पुलिस के तमाम दावो के उलट अपराधी बेलगाम हो चुके है. इसी क्रम में रविवार को नौबतपुर ब्लॉक कैम्पस उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब एक युवक ने अपने ही दोस्त को दिनदहाड़े गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में चर्चा जोरों पर है कि कभी दिन-रात की दोस्ती थी, हर खुशी-दुख साथ बाँटते थे. नौबतपुर की गलियों में दोनों की यारी मिसाल थी. लेकिन किसे पता था कि यही दोस्त एक दिन दुश्मन बन जाएगा. अचानक ऐसा क्या हुआ कि रिश्ते में दरार इतनी गहरी हो गई कि गोली चलाने तक बात पहुँच गई? दोनों के परिवार वाले भी नहीं समझ पा रहा है कि आखिर दोनों के बीच में क्या ऐसी घटना हुआ कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हों गए.विवाद की असली वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों के जेहन में यही सवाल है—क्या वाकई एक पल में सब कुछ बदल सकता है? या फिर दोस्ती की आड़ में पहले से ही कुछ साजिश पल रही थी?

दरअसल,घटना में आऱोपुर गांव निवासी 20 वर्षीय विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है और फिलहाल पटना एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.जानकारी के अनुसार, विवेक अपने दोस्त के साथ ब्लॉक कैम्पस में टहल रहा था, तभी किसी बात पर विवाद हुआ और आरोपी युवक ने कमर और पैर में दो गोलियां दाग दीं.घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं. फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है.प्राथमिक जांच में वारदात के पीछे प्रेम-प्रसंग और नशीले पदार्थों की भूमिका की बात सामने आ रही है.

आपसी विवाद में चली गोली

फुलवारी शरीफ के डीएसपी 2 दीपक कुमार ने कहा कि आरोपित की पहचान कर ली गई है वह बकुआ का रहने वाला है और प्रखंड कार्यालय के समीप ही पूरे परिवार के साथ रहता है। फिलहाल वह फरार है। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। शुरुआती जांच में घटना के पीछे के कारण आपसी विवाद है।

1/5 - (1 vote)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button