पटनाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

75 लाख महिलाओं के खाते में 7,500 करोड, आत्मनिर्भर बिहार की ओर ऐतिहासिक कदम

प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
75 लाख महिलाओं के खाते में 7,500 करोड, आत्मनिर्भर बिहार की ओर ऐतिहासिक कदम – राजीव रंजन प्रसाद
पटना 26 सितंबर 2025

जद (यू) राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर बिहार के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय जुड गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सीधी आर्थिक सहायता योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत आज 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी गई है। अर्थात, एक साथ 7,500 करोड रुपये बिहार की महिलाओं को उनके सपनों को साकार करने के लिए प्राप्त हुए। यह राशि महिलाओं के आत्मनिर्भरता के मार्ग को गति प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के अनुरूप सरकार ने महिलाओं के स्वरोजगार को बढावा देने हेतु व्यापक प्रावधान किए हैं। स्वरोजगार की प्रगति की समीक्षा के बाद प्रत्येक महिला को ₹2 लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बिहार सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग को 20,000 करोड रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस राशि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और बिहार के गांवों की स्थिति में व्यापक सुधार होगा।

बिहार में कुल 2 करोड 70 लाख परिवार हैं। इनमें से इच्छुक और योग्य परिवारों की प्रत्येक महिला को पहली किस्त के रूप में ₹10,000 की सहायता मिली है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस योजना की पहली किस्त पर ही लगभग ₹27,000 करोड रुपये का व्यय किया जाएगा। यह योजना मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की महिलाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दूरगामी रणनीति का परिणाम है। बिहार की आधी आबादी के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना मील का पत्थर साबित होगी।

(अषोक कुमार)
कार्यालय सचिव

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button