करेली गांव से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का लगाया आरोप। घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई नोंक झोंक
सविनय न्यूज़
दिनांक : 31 -08 -2025
लोकेशन…….. मुंगेर
Slug-करेली गांव से लापता व्यक्ति का शव कुएं में मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का लगाया आरोप। घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई नोंक झोंक
Anchor-मुंगेर : लडै़याटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करेली एवं नैका टोला के बीच पूर्व मुखिया अशोक कौड़ा के खेत में बने कुंआ में पीठ बल लापता लगभग 48 वर्षीय धनेश्वर राय शव बरामद हुआ ,शव मिलने की सूचना पर लडै़याटांड़ थानाध्यक्ष बिभांशु शेखर भाष्करम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो आक्रोशित परिजनों से पुलिस की नोकझोंक होने लगी। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला को शांत कराया ,और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया ।
दरअसल मामला यह है कि करेली गांव निवासी चंडी राय के 48 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राय 25 अगस्त की रात्रि लगभग 7 बजे कैथवन गांव निवासी विनोद यादव के साथ धनेश्वर राय अपने घर पर खाना – पीना करने के बाद घर से गांव की ओर घूमने निकला था।धनेश्वर राय की पत्नी दयावंती देवी और परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन धनेश्वर राय का कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने परिजनों को बताया की रात्रि में गांव के बाहर पुल पर दोनों बैठा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने 26 अगस्त के सुबह कैथवन गांव निवासी विनोद यादव घर पर पहुंच कर संबंध में पूछताछ की तो विनोद यादव ने बताया कि रात में ही तो वह आधे रास्ते से घर वापस लौटने की बात कह कर चला गया उसके बाद हम घर आ गए हमको नहीं पता कहां गया। इसके बाद परिजनों ने धनेश्वर राय की गुमशुदगी की रिपोर्ट लड़ैयाटांड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। शनिवार की सुबह मवेशी चराने गए गांव के बच्चे पूर्व मुखिया अशोक कौड़ा के खेत में अवस्थित कुएं से दुर्गंध आने लगा जब बच्चों ने झांककर कुएं में देखा तो कुएं में पीठ के बल शव पड़ा नजर आया तभी बच्चे शोर मचा कर गांव वालों को इकट्ठा किया और ग्रामीण व परिजन पहुंचे तो शव का कपड़ा देखकर पहचान की वहीं मृतक की पत्नी दयावंती देवी ने आरोप लगाया कि कैथवन गांव निवासी विनोद यादव ने पीट पीट का निर्माण हत्या कर दिया और शव को कुएं में फेंक दिया। मेरे पति को ढूंढने में पुलिस ने लापरवाही बरती अगर समय पर पुलिस मेरे पति को ढूंढ लेते तो मेरे पति आज हम लोगों के बीच जीवित रहते हैं। उन्होंने बताया की मृतक मुंबई में मजदूरी का काम करता था और आठ महीने बाद 15 अगस्त को मुंबई से गांव आया था। उसके दो पुत्र एक पुत्री है।
बाइट : दयावंती देवी मृतक की पत्नी
बाइट : पूजा कुमारी मृतक का पुत्री
बाइट : शैलेश कुमार मृतक का पुत्र
वही एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के करेली गांव से 25 अगस्त को एक व्यक्ति गायब की सूचना मिली थी वही 27 अगस्त को परिजनों ने थाने में पहुंचकर एक आवेदन दिया जंहा उन्होंने कहा की धनेश्वर राय को पड़ोस के गांव के रहने वाले विनोद यादव ने उसे अपहरण कर गायब कर दिया गया ,वही आज पुलिस को सूचना मिली की धनेश्वर राय का शव कुंआ में मिला है। जिसके बाद पुलिस और एफएसल की टीम मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया है। उन्होंने बताया की परिजनों से जिस व्यक्ति पर शक था उसे गिरफ्तार कर पूछ ताछ की जा रही है,अब मामला शांत है। एसपी ने कहा जानकारी मिली की दोनों के बीच पुर्ब में विवाद था और जिस दिन गायब धनेश्वर राय गायब हुआ था दोनों को साथ देखा गया था।
बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर



