भागलपुर स्टेशन चौक से शुरू हुआ यह रोड शो पुरे भागलपुर शहर का भ्रमण करते हुए कई प्रमुख मार्गों
इस बार भी एनडीए के उम्मीदवार रोहित पांडे को ऐतिहासिक जीत दिलाएं।

भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे के समर्थन में भोजपुरी स्टार निरहुआ का जबरदस्त रोड शो, उमड़ी अपार भीड़
एंकर – भागलपुर विधानसभा में चुनावी माहौल अब अपने चरम पर है। रविवार को एनडीए प्रत्याशी एवं भाजपा उम्मीदवार रोहित पांडे के समर्थन में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भव्य रोड शो किया। रोड शो में शामिल होने के लिए शहर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों में निरहुआ को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। भागलपुर स्टेशन चौक से शुरू हुआ यह रोड शो पुरे भागलपुर शहर का भ्रमण करते हुए कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जैसे ही निरहुआ का काफिला स्टेशन चौक से आगे बढ़ा, चारों ओर से जय श्री राम और मोदी नीतीश जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। महिलाओं, युवाओं और बच्चों में भोजपुरी स्टार को करीब से देखने का जबरदस्त उत्साह दिखा। कई जगहों पर लोगों ने फूल मालाओं से निरहुआ और रोहित पांडे का स्वागत किया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी और गोपालपुर सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने जनता से अपील की कि वे एनडीए के प्रत्याशी रोहित पांडेय को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहती रहे। रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए निरहुआ ने कहा की भागलपुर की जनता हमेशा भाजपा के साथ रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, और बिहार में भी डबल इंजन की सरकार ने विकास को नई दिशा दी है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे इस बार भी एनडीए के उम्मीदवार रोहित पांडे को ऐतिहासिक जीत दिलाएं।



