
नीतीश कुमार ने जदयू सदस्यता अभियान 2025-28 की विधिवत शुरुआत की
वर्ल्ड बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स, लंदन द्वारा नीतीश कुमार को प्रदत्त सम्मान पर पार्टी नेताओं ने दी बधाई
पटना 06 दिसम्बर 2025
जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सदस्यता का नवीनीकरण कर जदयू सदस्यता अभियान 2025-28 का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा ने माननीय मुख्यमंत्री को पार्टी की सदस्यता दिलाई एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्री संजय कुमार झा, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई वरीय नेताओं को सदस्यता दिलाई।
पार्टी द्वारा 1 करोड़ से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए बूथ स्तर पर सघन अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र नारायण यादव, माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, प्रो.(डाॅ0) रामवचन राय, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, माननीय विधानपार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रवींद्र प्रसाद सिंह, मुख्य प्रवक्ता सह माननीय विधानपार्षद श्री नीरज कुमार, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, श्री महवेश्वर हजारी, श्रीमती शीला मंडल, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) श्री चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय प्रभारी श्री अनिल कुमार, श्री वासुदेव कुशवाहा, श्रीमती अश्वमेध देवी, श्रीमती रीना यादव, श्रीमती अंजुम आरा, श्रीमती स्वेता विश्वास तथा विधानमंडल दल के अनेक सम्मानित सदस्य एवं वरीय नेतागण उपस्थित रहे।
साथ ही, इस मौके पर वर्ल्ड बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स, लंदन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को प्रदत्त सम्मान पर, पार्टी की ओर से माननीय मुख्यमंत्री को हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई दी गईं। उन्हें भव्य माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष सहित पार्टी नेताओं ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियाँ समाज और प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत हैं
संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव



