
प्रेस-विगप्ति
प्रकाशनाथ-प्रिंट मीडिया,बिहार।
सत्येन्द्र शर्मा”पप्पू”-प्रदेश सचिव,जनता-दल यू ,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ, पटना सह संयोजक बिहार बढ़ई कल्याण महासंघ ने प्रेस-विगप्ति जारी करते हुए कहा कि सर्वोच्य न्यायालय दिल्ली के आदेश सरकारी अतिक्रमण को हर राज्य व जिले के जिलाधिकारी महोदय को हर हाल में निष्पादान करना है।इस आदेश को निष्पक्ष रूप से तमिल करने पर प्रशासन व जिलाधिकारी महोदय,बेगुसराय और बेगुसराय नगर निगम प्रशासन का भूरी-भूरी प्रशंसा करते है।इस साहसिक कदम का हार्दिक स्वागत करते है।अतिक्रमण देश व समाज के लिए कोढ़ है।इससे देश,राज्य व समाज के विकास में बहुत बड़ी बाधा है।अतिक्रमणकारी किसी के लिए भी हितकारी नही हो सकता है।सड़क चौड़ी कम होने से सड़क हादसे बहुत अधिक होते है साथ ही सड़क से सटे दुकान,ठेलागाड़ी सजे दुकान से भी कोई ग्रहक को ना तो सस्ते दर में समान मिलता है और तो और नाप,तौल में भी कमी रहता है।अतिक्रमणकारी को तरफदारी करने वाले खुद अपनी कमाई दे तो समझा जा सकता है।श्री शर्मा ने पुनः कहा कि अतिक्रमणकारी द्वारा घायल पुलिसकर्मियों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते है।ऐसे लोगों जो पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी किये है उसे उचित करवाई होनी ही चाहिए।इस पर जो घृणित राजनीति करते है उसे तो समाज के दोषी से कम नही समझना चाहियें। भवदीय
सत्येन्द्र शर्मा”पप्पु”
प्रदेश सचिव:-जद यू, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ, पटना।



