
पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने देश के गृह मंत्री @AmitShah जी से आग्रह किया है कि किसी भी किमत पर पश्चिम बंगाल या देश में कही भी आक्रमणकारी बाबर के नाम से मस्जिद नहीं बनना चाहिए, मामला चाहे जो भी हर हाल में इसको रोका जाना चाहिए उसका निर्माण करने वाले पर कानून सम्मत करवाई हो,पार्टी प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि अगर उन लोगों को मस्जिद ही बनानी है तो मिसाईल मैन कलाम जी जैसे राष्ट्र भक्तो के नाम पर बनाएं इस तरह से आक्रमणकारियों का महिमा मंडन नये भारत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह राष्ट्रहित में नहीं है और इसके निर्माण में जुटे लोग राष्ट्र हितैषी नहीं है,पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने कहा कि ये पश्चिम बंगाल का हुमायूं कौन है क्या यह बाबर के परिवार का है तो यह भारत में क्या कर रहा है उसको इस तरह का हिमाकत करने की छुट नहीं मिलना चाहिए सरकारें मस्जिद सिर्फ भारतीय राष्ट्र भक्त मुस्लिम महापुरुषों के नाम से ही बनना चाहिए, उन्होंने ने हुमायूं सहित वहां शामिल होने वाले लोगों पर बाबा साहेब के संविधान के तहत कड़ी कार्रवाई करें, राष्ट्रीय सर्वोपरि है,(रमेश पासवान राष्ट्रीय प्रवक्ता)



