दिल्लीदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़
बाप प्रमुख श्री उमेश सिंह ने इंडिगो यात्रियों के किराये की राशि डबल लौटाने का आग्रह केन्द्र सरकार से किया है,

पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने कहा है कि इंडिगो के फ्लाईट कैंसिल करने का मामला चाहे कुछ भी हो पर इस तरह फ्लाईट कैंसिल कराना दंडनीय है और सरकार को उसे दंडित कर जनता को टिकट के दोगुना पैसा लौटाए ताकि दोबारा इस तरह हरकत न करें कम्पनियां,पार्टी प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि फ्लाईट के किराया बढ़ना सरकार के लिए चुल्लू भर पानी में डुब मरने की बात है, उन्होंने ने आगे कहा कि क्या मजाक है दिल्ली से चेन्नई के किराए एक लाख कैसे हो गया सरकार इस पर अविलंब संज्ञान ले हम बार बार कहते हैं जनता को चौतरफा लुटना बन्द होना चाहिए,नही तो सरकार फेल मानी जाएगी, लोकतंत्र में जनता मालिक है यह याद रखे सभी सक्षम संस्थानों के समक्ष अधिकारी और मंत्री गण, (रमेश पासवान राष्ट्रीय प्रवक्ता)



