आस्थाधर्मपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़
बाप प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने श्री मद्भागवत गीता जी के जयंती पर गीता जी को ह्दय से नमन किया है, और संसद को जनता के विकास के लिए चिन्तन करने के लिए रहने देने का आग्रह किया है सांसदों से

श्री मद्भागवत गीता जी के जयंती पर पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने गीता जी को ह्दय से नमन करते हुए कहा कि गीता सिर्फ सनातनीयो के लिए नहीं बल्कि जो मनुष्य है और अपने अन्दर मनुष्यता जागृत करना चाहते हैं वह गीता जरूर पढ़ें,,ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः, उन्होंने आग्रह करते हुए कहा है कि संसद को जनता के चौतरफा विकास के चिन्तन करने के लिए रहने दे, वहां पर राजनीति चमकाने से परहेज़ करें सभी दलों के निर्वाचित सदस्यगण उसके लिए सड़क है, अपनी नहीं जनता के जीवन स्तर उठाने के लिए होमवर्क करें और चर्चा भी देश का सबसे बड़ा मुद्दा लोगों के चौतरफा विकास है न कि एस आई आर और न ही प्रदुषण यह बात समझना चाहिए कांग्रेस को,



