बाप प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने मिडिया के माध्यम से सनातन के नक़ली संत और महात्माओं के बहिष्कार करने का आग्रह सभी सनातनी भाई और बहनों से किया है,

पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने सनातन के प्रचार प्रसार करने वाले सभी साधु संतो से आग्रह करते हुए कहा है कि आप सबो को सदैव संचेत रहना चाहिए कोई ढोंगी सनातन के छतरी ओढ़कर सनातनीयो को भ्रमित कर अपना चौतरफा विकास तो नहीं कर रहा है ऐसे लोगों का विरोध करे सभी संतगण,पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह ने कहा है कि सनातन के चौतरफा सुरक्षा का जिम्मा जिसके कन्धों पर सदियों से रहा है उन्हें भ्रमित होने से बचना होगा और ढोगीयो को पहचान कर उससे सनातन की रक्षा करने के लिए होमवर्क करना होगा,ताकि सनातनी समाज को बचाया जा सके बहुत सारे नकली संत बने समाज में घुम रहे हैं,सनातन को अपने चौतरफा विकास का जरिया बनाने से परहेज़ करें नकली बाबा गण आने वाले समय में आप सभी नकली बाबाओं के विरुद्ध भी अभियान छेड़ा जाएगा ताकि सनातन और सनातनी को आप सबों से बचाया जा सके, इसमें सन्तों को भी आगे आना होगा,( रमेश पासवान प्रवक्ता)



