गोपालगंज पुलिस ने मतगणना के दिन एक बड़ी सफलता

गोपालगंज पुलिस ने मतगणना के दिन एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी फहीम सिद्दीकी उर्फ़ बाबर को हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि बाबर गोपालगंज में एक हाई प्रोफाइल व्यक्ति की हत्या करने की नीयत से आया था। उसके पास से एक देसी कार्बाइन, एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए गए हैं।
बाबर थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। वह पटना में पीरबहोर थाना क्षेत्र में हुए पांच किलो सोना लूट कांड, सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रव, हथियारबंदी समेत कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में बाबर ने जमीन कब्जाने को लेकर हत्या की साजिश से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं।



