राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायक दल की बैठक संपन्न

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायक दल की बैठक संपन्न
पटना 16 नवंबर।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम के बाद पटना स्थित होटल ताज में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी जी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी भी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में सासाराम से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती स्नेहलता कुशवाहा जी, मधुबनी से श्री माधव आनंद जी, बाजपट्टी से श्री रामेश्वर कुमार महतो जी एवं दिनारा से श्री आलोक कुमार सिंह जी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए विधायक दल के नेता के चयन हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को अधिकृत किया ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री नितिन भारती ने बताया कि इस अवसर पर श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को जीत की बधाई और विकास के संकल्प को पूरा करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दीं। उक्त बैठक के बाद श्री कुशवाहा ने सभी निर्वाचित विधायकों के साथ होटल ताज में ही रात का भोजन किया। इस अवसर पर पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अहम भूमिका अदा करने वाले श्री उपेन्द्र कुशवाहा के सुपुत्र श्री दीपक प्रकाश जी और पुत्रबधु श्रीमती साक्षी मिश्रा कुशवाहा जी उपस्थित रही | साथ ही पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री प्रशांत पंकज जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री नितिन भारती, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती स्मृति कुमुद जी, रोहतास जिला अध्यक्ष श्री कपिल कुमार जी एवं प्रदेश सचिव श्री अभिषेक रंजन जी भी उपस्थित रहे।
(नितिन भरती)



