बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की सुनामी चल रही —– नवल शर्मा

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की सुनामी चल रही —– नवल शर्मा
पटना 10 नवम्बर 2025
जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की सुनामी चल रही। इस सुनामी में कितनी राजनीतिक दुकानें बह जाएँगी यह काउंटिंग वाले दिन देश देखेगा। नीतीश कुमार का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा। सारे जातीय और सांप्रदायिक बंधनों को तोड़कर पोलिंग बूथों पर जो जनसैलाब उमड़ रहा उसे बिहार के चुनावी इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। और यह सब संभव हो रहा तो केवल नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व के चलते। नीतीश कुमार ने जिस ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से बिहार को सजाया और बिहार का कायाकल्प किया उससे लोग गदगद हैं और यह भाव हर बूथ पर दिख रहा है। जनता यह महसूस कर रही है कि विकास की यह गति रुकनी नहीं चाहिए। आजादी के बाद बिहार में किसी भी राजनेता को ऐसा जनाकर्षण और ऐसी चरम लोकप्रियता नहीं मिली जिस ऊंचाई को सीएम नीतीश कुमार ने छू लिया है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव



