भागलपुर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न। जिलाधिकारी बोले, इस बार बढ़ा मतदान प्रतिशत, मतगणना दो केंद्रों पर होगी।

Slug..भागलपुर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न। जिलाधिकारी बोले, इस बार बढ़ा मतदान प्रतिशत, मतगणना दो केंद्रों पर होगी।
भागलपुर में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर जिलेभर की मतदान स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार जिले में कुल 67.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जो पिछली बार की अपेक्षा अधिक है।डीएम ने विधानसभा-वार आंकड़े साझा करते हुए बताया कि **बिहपुर में 64.65%, गोपालपुर में 68%, पीरपैंती में 70%, कहलगांव में 71.2%, भागलपुर में 55.2%, सुल्तानगंज में 64.7% और नाथनगर में 68.5% मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा अभी प्रारंभिक है।और अंतिम प्रतिशत थोड़ी देर में स्पष्ट हो जाएगा डीएम ने बताया कि पूरे जिले में मतदान प्रक्रिया बिना किसी बड़ी घटना के शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी में रही, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रही।
उन्होंने आगे बताया कि मतगणना के लिए दो केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज बरारी और महिला आईटीआई निर्धारित किए गए हैं।जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणना कार्य संपन्न होगा। जिलाधिकारी ने मतदाताओं और मतदानकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भागलपुर ने एक बार फिर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाया है
बाइट — डॉ नवल किशोर चौधरी जिलाधिकारी भागलपुर।



