भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल का प्रेस बयान।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल का प्रेस बयान।
विधान सभा अध्यक्ष पद पर प्रेम कुमार का बनना अति पिछडों के विकास की एक नई कड़ी
बिहार की राजनीति में समावेशी विकास और सामाजिक संतुलन का नया अध्याय
पटना, 3 दिसम्बर 2025
विधानसभा अध्यक्ष पद पर प्रेम कुमार का चयन सिर्फ़ एक राजनीतिक निर्णय हीं नहीं, बल्कि अति पिछड़े वर्ग (EBC) के सम्मान, प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण की दिशा में एनडीए सरकार की ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जाएगा। यह कदम सिद्ध करता है कि एनडीए की राजनीति केवल सत्ता तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और विकास की ठोस प्रतिबद्धता पर आधारित है।
अति पिछड़े वर्गों को लंबे समय से बिहार की सामाजिक संरचना में बड़ी जनसंख्या रहने के बावजूद विपक्षी पार्टियों के द्वारा राजनीतिक नेतृत्व की मुख्यधारा से दूर रखता रहा। प्रेम कुमार का विधानसभा अध्यक्ष बनना पुराने भेदभाव और उपेक्षा को तोड़ने वाला निर्णय है। इससे न सिर्फ़ EBC समाज में विश्वास बढ़ेगा, बल्कि युवाओं और नए नेतृत्व को भी प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और योग्यता का सम्मान होता है।
एनडीए ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार का नेतृत्व अब परिवारवाद, तुष्टीकरण और जाति आधारित राजनीति की सीमाओं को तोड़ते हुए प्रतिभा और परिश्रम को आगे बढ़ाएगा।
जहाँ विपक्ष EBC समाज को केवल वोटबैंक के रूप में देखता रहा, वहीं एनडीए ने उन्हें सम्मान और जिम्मेदारी देकर दिखा दिया कि असली सामाजिक न्याय कैसा होता है।
प्रेम कुमार का अनुभव, सरलता और संगठन के प्रति समर्पण उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है। उनकी नियुक्ति से विधान सभा की गरिमा बढ़ेगी, और सदन का संचालन अधिक पारदर्शी, जनहितैषी और विकास-केन्द्रित बनेगा।
यह निर्णय इस बात का भी संकेत है कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति समावेशी विकास और सामाजिक संतुलन के नए अध्याय में प्रवेश करने वाली है।
एनडीए सरकार के इस साहसिक कदम से अति पिछड़ा वर्ग खुद को अधिक सम्मानित, सुरक्षित और प्रतिनिधित्व से परिपूर्ण महसूस कर रहा है।
_ प्रेम रंजन पटेल
प्रदेश प्रवक्ता भाजपा



