बगहा में एनडीए की शक्ति प्रदर्शन सभा, रवि किशन और अश्विनी चौबे ने साधा

बगहा में एनडीए की शक्ति प्रदर्शन सभा, रवि किशन और अश्विनी चौबे ने साधा निशाना* .
बाइट डिटेल्स ____रवि किशन,सांसद,बा
इट डिटेल्स____ अश्वनी चौबे,पूर्व मंत्री.
रिपोर्टर ____अमित कुमार
लोकेशन_____बगहा(बिहार)
l
STORY IN DETAILS ___बगहा विधानसभा क्षेत्र के चौतरवा हाई स्कूल मैदान में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करने के लिए गोरखपुर के बीजेपी सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे।
सभा को संबोधित करते हुए रवि किशन ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के साथ से बिहार में विकास तेजी से हो रहा है। पहले यहां जंगल राज था, लेकिन इस जोड़ी ने बिहार को नई रफ्तार दी है।
उन्होंने अपने अंदाज़ में कहा— जिंदगी झंड बा, कौन है बात के… विरोधी लोग के घमंड बा। —जिससे मंच और मैदान में तालियां गूंज उठीं।
वहीं अश्विनी चौबे ने कहा कि केंद्र और बिहार में एनडीए सरकार जनता के लिए लगातार विकास कार्य कर रही है। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं।
सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

