
कोर्ट मे चल रहे मामलों को लेकर कहा की विशेष अदालत पर भरोसा नही है। ,राबड़ी देवी पूर्व मुख्य मंत्री बिहार।
राबड़ी देवी ने कहा की याचिकाओ मे उन्होंने आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामला से जुड़ी सुनवाई को विशेष अदालत से किसी अन्य अदालत मे अस्थानतरीत करने की माँग की है।
राबड़ी देवी की ओर से वरीय वकील मनिदार सिंह ने कहा की उनकी मुवाक़िल को मौजूदा विशेष आदलत पर भरोसा नही है।



