दिल्लीदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का रालोमो ने किया स्वागत

वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने का रालोमो ने किया स्वागत

 

पटना, 5 दिसंबर। राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने वक्फ संपत्तियों के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि इससे बिहार और देश की वक्फ संपत्तियों को रजिस्ट्रेशन कराने में सुविधा होगी. मल्लिक ने बताया कि केंद्र सरकार ने वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पांच दिसंबर तक की तारीख तय की थी. लेकिन वक्फ समितियों को इसमें कई तरह की तकनीकी परेशानी का सामने करना पड़ रहा था. वक्फ समितियों की परेशानियों से रालोमो और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी चिंतित थे. मल्लिक ने बताया कि तीन दिन पहले ही पार्टी की तरफ से केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजु से तारीख छह महीने बढ़ाने की गुजारिश की गई थी. पार्टी ने उनसे कहा था कि लोगों को रजिस्ट्रेशन में तकनीकी दिक्कत आ रही है इसलिए जरूरी है कि इसकी तारीख आगे बढ़ा दी जाए. मल्ल्कि ने कहा कि केंद्र सरकार ने रालोमो और दूसरे संगठनों की मांग पर विचार करते हुए पोर्टल पर संपत्तियों की तारीख तीन महीने बढ़ाने का फैसला लिया है. राष्ट्रीय लोकर मोर्चा केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करता है. पार्टी का मानना है कि इससे वक्फ समितियों को काफी राहत मिली है. मल्लिक ने वक्फ समितियों से अपील की है कि जिन्होंने अब तक वक्फ संपत्तियों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लें.

फ़ज़ल इमाम मल्लिक

(राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता)

फ़ोन- 9350102013 9868018472

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button