तेजस्वी यादव क्या हिस्ट्रीशीटर रमीज से राजनीतिक तमीज सीख रहे हैं? – नीरज कुमार

तेजस्वी यादव क्या हिस्ट्रीशीटर रमीज से राजनीतिक तमीज सीख रहे हैं? – नीरज कुमार
पटना 05 दिसम्बर 2025
जद (यू0) विधान पार्षद एवं मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्ष के नेता इन दिनों विदेश में सैर-सपाटा कर रहे हैं, अतः वे यह स्पष्ट करें कि वे आखिर किस देश की सैर कर रहे हैं?
महागठबंधन की शपथ लेकर घटक दलों को राजनीतिक गच्चा देने वाले नेता का अब विदेश भ्रमण भी अद्भुत संयोग है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें नहीं, लेकिन अफवाहों में यूरोप के शहरों की गलियाँ खूब चमक रही हैं। तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया में जानकारी डालनी चाहिए और बताना चाहिए कि वो यूरोप के किस देश में और किस शहर में हैं? आपके साथ कौन कौन लोग हैं? क्योंकि मीडिया में खबर मिल रही है कि आपके साथ हिस्ट्रीशीटर रमीज भी साथ में है जो कि हाल में जेल से छूटा है। तो क्या ऐसे लोग विपक्ष के नेता के साथ विदेश घूमने जाएगा?
लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन जब विपक्ष ही लापता हो जाए और जनता के प्रश्नों का जवाब देने के बजाय विदेश की गलियों में सैर करे, तो चिंता स्वाभाविक है। हम तो मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि जिस तरह पटना म्यूजियम से बिहार म्यूजियम के लिए विशेष टर्मिनल बनाया गया है, वैसा ही एक टर्मिनल बिहार संग्रहालय से महुआबाग के लिए भी बना दिया जाए, ताकि लोग वहाँ जाकर इतिहास के साथ-साथ लालू प्रसाद के राजनीतिक पापों के नमूने भी देख सकें। जनता को भी समझ आए कि पारदर्शिता का अर्थ केवल भाषण नहीं, बल्कि जवाबदेही होती है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव



