आस्थादेशधर्मपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

श्री स्थूलीभद्र श्रेष्ठीसुदर्शन जैन श्वेतांबर मणिलक्ष्मी तीर्थ मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास।

आज जैन श्वेतांबर समाज के अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कमलदह जैन श्वेतांबर मंदिर गुलजारबाग में मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया।

लोकेशन….पटना सिटी

श्री स्थूलीभद्र श्रेष्ठीसुदर्शन जैन श्वेतांबर मणिलक्ष्मी तीर्थ मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास।

आज जैन श्वेतांबर समाज के अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थल कमलदह जैन श्वेतांबर मंदिर गुलजारबाग में मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया।

शिलान्यास बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नेके कर कमलों द्वारा किया गया।

इससे पहले पुरी जैन परंपरा के अनुसार नौ शिला का पूजा पूरी विधि विधान द्वारा किया गया।

यह पवित्र स्थल चंद्रगुप्त मौर्य काल से ही जैन धर्मालंबियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र रहा है।

मणिलक्ष्मी तीर्थ के निर्माणकर्ता मुंबई निवासी दिनेश भाई शाह ने बताया कि 72 साल के उम्र में भगवान महावीर को मोक्ष प्राप्त हुआ था। इसी के प्रतीकात्मक स्वरूप इस मंदिर परिसर में भगवान महावीर की 72 फीट ऊंचा प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

दिनेश भाई शाह ने बताया कि इस विशाल परियोजना के तहत एक अत्याधुनिक जैन श्वेतांबर मणिलक्ष्मी तीर्थ मंदिर, धर्मशाला, भोजनशाला, जैन संग्रहालय एवं कमल सरोवर का निर्माण किया जाएगा।

लगभग साढ़े छह एकड़ में विस्तृत इस परिसर में श्री स्थूलीभद्र सुदर्शन जैन श्वेतांबर मणिलक्ष्मी तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

आचार्य श्री स्थूलीभद्र स्वामी के नेतृत्व में प्रथम सभा का आयोजन भी इसी स्थान पर किया गया था।

मंच परआसीन सभी लोगों को मणिलक्ष्मी तीर्थ मंदिर के निर्माण करने वाले मुंबई के दिनेश भाई शाह और भरत भाई शाह ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह बिहार सरकार में उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक रत्नेश कुशवाहा, पटना महानगर अध्यक्ष सह बिहार किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन, पटना एसएसपी कार्तिकेय , बिहार विधानपरिषद के सदस्य अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का सम्मान मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा पाटलिपुत्र की यह धरती क ई धर्मों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है ।

इस मणि लक्ष्मी तीर्थ स्थल के विकास का कार्य जो यह ट्रस्ट ने उठाया है सरकार हर संभव मदद करेगी ।

नगर विकास मंत्री की नवीन ने आशा व्यक्त की किस मंदिर के बन जाने से न सिर्फ इस क्षेत्र का विकास होगा बल्कि प्रदेश के विकास में भी सहायक होगा ।

आपको बता दें कि पटना ग्रुप आफ जैन श्वेतांबर टेंपल्स कमिटी द्वारा श्री स्थूलीभद्र श्रेष्ठी सुदर्शन जैन श्वेतांबर मणि लक्ष्मी तीर्थं के निर्माण का संकल्प लिया है जो 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से भाव बनाया जाएगा जिसमें महावीर स्वामी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की भी स्थापना की जाएगी जो श्रद्धालुओं के लिए बड़े ही आकर्षण का केंद्र होगा ।

2.5/5 - (2 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button