Trending Newsपटनाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

2011 मतलब मनमोहन सिंह की सरकार

2011 मतलब मनमोहन सिंह की सरकार

आज मैं उस जजमेंट की कॉपी लेके आया हूँ

जो 2011 में बी सुदर्शन रेड्डी ने दिया था

कुछ घोर माव वादी समर्थकों ने इसका विरोध किया था

यह निर्णय भी सुदर्शन रेड्डी ने लिखा था

रवि शंकर प्रसाद जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के फैसले को पढ़ रहे है ।
ENGLISH में है

जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के निर्णय पर उठाए सवाल

मैं तो उनका यह निर्णय पढ़ के शॉक हो गया हूँ

आज सच्चाई है की माव वाद और नक्सल कम हो गया है ।

ऐसे लोग जो खुले आम लोगों को गोली मारते है ।

और ऐसे लोगों के लिए जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी का यह स्टेटमेंट बताता है ऐसे लोगों के प्रति इनका क्या सोच है ।

इस निर्णय को देने के कारण माव वाद को रोकने में धक्का लगा ।

आज यह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है , तो उनकी सोच क्या है , उनकी एप्रोच क्या है ।

कानून के छात्र के रूप में मैं यह कहता हूँ की इसमें जो टिप्पणी की गई है वह कानून के लिए ठीक नहीं है ।

उप राष्ट्रपति के पद के लिए यह अनुपयुक्त है

अमित शाह जी की टिप्पणी बिल्कुल उचित है

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button