असम में पति ने पत्नी का सिर काटा- साइकिल से पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचा, पड़ोसी बोले- रोज छोटी-छोटी बात पर झगड़ते थे

असम में एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। कटा हुआ सिर लेकर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। घटना 19 अप्रैल की रात को चिरांग जिले में हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बितीश हाजोंग ने अपनी पत्नी बैजंती ने अपनी पत्नी का सिर धारदार हथियार से काटा और फिर साइकिल से पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसने साइकिल की बास्केट में पत्नी का कटा हुआ सिर रखा था।
पुलिस ने कहा कि आरोपी बितीश दिहाड़ी मजदूर है। उसके और पत्नी के बीच झगड़े होते थे, जिसके चलते बितीश ने पत्नी की हत्या कर दी। एक पड़ोसी ने बताया कि शनिवार रात को बितीश के काम से घर लौटने के बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। दोनों छोटी-छोटी बातों पर हर दिन झगड़ते थे।
चिरांग की ASP रश्मि रेखा शर्मा ने कहा, ‘हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने नमूने एकत्र किए हैं। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’
आगरा में पत्नी की हत्या कर तीन दिन शव के साथ रहा था पति
ऐसी ही एक घटना 1 अप्रैल को आगरा में सामने आई थी। जिसमें एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद तीन दिन तक शव के साथ घर में रहा। आरोपी ने अपनी साली को कॉल कर हत्या की जानकारी दी। कहा- मैंने तुम्हारी बहन को मारा डाला है, लाश घर में पड़ी है। ले जाकर अंतिम संस्कार कर देना।
मृतका की बड़ी बहन पुलिस को लेकर घर पहुंची। दरवाजा बाहर से बंद था। पति फरार था। पुलिस ताला तोड़कर अंदर पहुंची, तो महिला की लाश मिली। गला रेता गया था, घर में खून ही खून बिखरा था।