शशांक शेखर ने थामा कांग्रेस का हाथ

पटना : “शशांक शेखर ने थामा कांग्रेस का हाथ”
एंकर
पटना में आज कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला।
प्रशांत किशोर के पुराने साथी और आईआईटी-आईआईएम से पढ़े-लिखे रणनीतिकार शशांक शेखर ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
राजेश राम ने कहा —
“राहुल गांधी की सामाजिक न्याय यात्रा से प्रभावित होकर शशांक शेखर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि —
“पिछड़ी जातियों को कांग्रेस सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को भी नेतृत्व सौंपना चाहते हैं।”
वहीं, शशांक शेखर ने कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा —
“मैंने देश के 14 राज्यों में काम किया है, लेकिन राजनीति की असली सीख बिहार से मिली। कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर मैं पार्टी में आया हूं।”