अपराधबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में 25 हजार का इनामी बदमाश तमिलनाडु से अरेस्ट मुर्गा व्यवसायी से लूट और गोलीकांड मामले में था नामजद ; एक साल से चल रहा था फरार

सविनय बिहार न्यूज़
04 May 2025

बगहा में 25 हजार का इनामी बदमाश तमिलनाडु से अरेस्ट मुर्गा व्यवसायी से लूट और गोलीकांड मामले में था नामजद ; एक साल से चल रहा था फरार

लोकेशन __ बगहा

Anchor ____

बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र में लूट और गोलीबारी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी शेख बरकत उर्फ फकरे आलम को बगहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विशेष टीम ने तमिलनाडु के नामगिरिपट्टी जिला अंतर्गत नामक्कल से उसे गिरफ्तार किया।

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि शेख बरकत पर मार्च 2024 से फरार रहने के दौरान 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह 24 मार्च 2024 को चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा कोर्ट माई स्थान के पास गोरखपुर के एक मुर्गा व्यवसायी से लूट की घटना में शामिल था। घटना के दौरान चालक और खलासी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।

घटना के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद भी बरकत फरार था, जिसको लेकर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की थी। जांच में पता चला कि वह दूसरे राज्य में छिपा हुआ है। एसडीपीओ बगहा, डीआईओ, चौतरवा थाना अध्यक्ष और केस के अनुसंधानकर्ता ज्योति पुंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तमिलनाडु में छापेमारी की गई। वहां से शेख बरकत को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को इनाम की राशि वितरित की जाएगी।

बाइट :- बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button