Trending Newsअपराधब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल SHO निलंबित।

सविनय बिहार न्यूज़
पटना 21 मई 2025
रक्सौल SHO निलंबित।
व्यवसाई के दुकान से लाखों की खरीदारी कर पैसे नहीं देने के आरोप तथा बाद में किसी केस में अभियुक्त बना देने के आरोप की जांच DIG के द्वारा की गई थी। जांच में दोषी पाए गए। DIG के द्वारा निलंबित किया गया है। विभागीय कारवाई शुरू की जा रही है।