फुलवारीशरीफ अनुमंडल के तहत जानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऑटो चालक समीर कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है।
लोकेशन…… फुलवारी शरीफ पटना
फुलवारीशरीफ अनुमंडल के तहत जानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऑटो चालक समीर कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह दानापुर स्टेशन से हाजीपुर, नौबतपुर और अन्य जगहों पर यात्रियों को बैठाकर हथियार की नोक पर छिनतई करता था। पुलिस ने उसके ऑटो से एक देशी कट्टा बरामद किया है।
गिरफ्तारी की जानकारी:
– गुप्त सूचना: पुलिस को सूचना मिली थी कि समीर कुमार उर्फ गोलू हथियार की नोक पर छिनतई करता है।
– छापामारी: पुलिस ने उसके घर पर छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
– ऑटो की तलाशी: पुलिस ने उसके ऑटो की तलाशी ली और एक देशी कट्टा बरामद किया।
पुलिस की कार्रवाई:
– जप्ती सूची: पुलिस ने विधिवत जप्ती सूची तैयार कर देशी कट्टा जप्त कर लिया।
– आगे की कार्रवाई: पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।
इस घटना से साफ होता है कि पुलिस सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।