देशब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली में आयुष्मान योजना के लिए 8 समितियां गठित, ₹5 लाख का अतिरिक्त कवर मिलेगा

दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू करने के लिए आठ समितियों का गठन किया है। इसके साथ ही दिल्ली यह योजना लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया।
इन समितियों में से राज्य पैनल समिति प्रमुख है। इसकी अध्यक्षता योजना के CEO करेंगे। यह अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन और निरीक्षण सहित कई अन्य अहम काम करेगी। दिल्ली सरकार ने बीती 5 अप्रैल को योजना लागू करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ MOU साइन किया था।
इसके बाद 10 अप्रैल से योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बांटने शुरू किए। दिल्ली सरकार केंद्र की ओर से दिए जा रहे 5 लाख रुपए के कवर के अलावा 5 लाख रुपए का अतिरिक्त टॉप-अप देगी।