एपी पाठक ने चंपारण के मतदाताओं से बढ़चढकर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील किया

एपी पाठक ने चंपारण के मतदाताओं से बढ़चढकर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील किया
चंपारण: बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह ए.पी. पाठक ने चंपारण के मतदाताओं, युवाओं और महिलाओं से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने और लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार चंपारण में बड़ी संख्या में युवा अपने जीवन का पहला मतदान करेंगे, जो न केवल लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक होगा, बल्कि विकास और ‘बिहार दर्शन’ की नई चेतना को भी जागृत करेगा।
ए.पी. पाठक ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदान को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानते हुए प्राथमिकता दें और जीवन तथा लोकतंत्र के प्रति आत्मीयता और एकता की भावना बनाए रखें।
उन्होंने बताया कि बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को भी इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि हर नागरिक मतदान के महत्व को समझे और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
विदित हो कि ए.पी. पाठक पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा के साथ-साथ लोकजागरण और सामाजिक समरसता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। चाहे मतदान जागरूकता की बात हो, अमन-चैन और शांति की अपील हो या फिर सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश—ए.पी. पाठक ने सदैव सकारात्मक पहल की है और गांधीजी की कर्मभूमि चंपारण में एक मिसाल कायम करने का कार्य किया है।
एक बार फिर, ए.पी. पाठक ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज के उत्थान और राष्ट्र की प्रगति के लिए निष्ठा, सेवा और समर्पण का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।



