बाप प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन पर हार्दिक स्वागत किया है, और भारत सरकार के लिए कुछ जनहित में सुझाव प्रेसित किया है जीस पर केन्द्र सरकार को संज्ञान जरुर लेना चाहिए, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके, (रमेश पासवान राष्ट्रीय प्रवक्ता)

पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने कहा कि अतिविशिष्ट लोगों के वाहनों को टोल टैक्स से बाहर रखने के फैसला का कडा विरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही अतिविशिष्ट है और सभी उनके नौकर है और जब मालिक टोल टैक्स दे रहा है तो ये लोग क्यों नहीं देगे इन्हें तो इनके सेवा के लिए जनता वेतन दे रही है,पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह जी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी ऐसा नियम कानून न बनाएं जिससे राजतंत्र की बु आएं उन्होंने ने केंद्र सरकार और सक्षम संस्थानों से आग्रह किया है कि अगर ऐसा कोई कानून पहले से है उसे समाप्त कर लोकतंत्र को मजबूत करें,जनता को लुटकर अपने और दलो के आर्थिक मजबूती करने से बचें सरकारें,पार्टी प्रमुख श्री सिंह ने केंद्र सरकार और सक्षम संस्थानों से आग्रह किया है कि टोल टैक्स के नाम पर वर्षों वर्ष से जनता का भयादोहन हो रहा है उसे समाप्त करने के लिए होमवर्क करें, लगता है जैसे जनता से जबरन वसूली कर रही है सरकारे, उन्होंने ने आगे कहा कि सरकारी दल के लोगों को सदैव जन तकलीफों को दूर करने के लिए नये नये फार्मुले इजात करने के लिए होमवर्क करने चाहिए, सिर्फ पुराने ढर्रे पर चलकर भारत को विकसित भारत नहीं बनाया जा सकता है,कानूनों को सरल बनाए ताकि लोक का तन्त्र में भगिदारी और सम्मान बढ सके, उन्होंने ने रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत करते हुए आग्रह किया कि निर्दोष मानव जीवन के रक्षा सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो इस पर भी उन्हें भारत के साथ मिलकर क़दम बढ़ाना चाहिए,,(रमेश पासवान राष्ट्रीय प्रवक्ता)



