सीवान से बड़ी खबर जहां शुक्रबार की शाम सीवान में आपसी विवाद में दो गुटों में जम के झड़प हो गई है
सीवान से बड़ी खबर जहां शुक्रबार की शाम सीवान में आपसी विवाद में दो गुटों में जम के झड़प हो गई है।
झड़प में हवाई फायरिंग की गई है वहीं धार दार हथियार से वार भी किया गया है इतना ही नहीं गाड़ियों से कुचला गया है हालांकि प्रथम दृश्य गाड़ियों से कुचलने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया वैश्य टोला की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि पहले से विवाद चल रहा था और अचानक आज दो गुटों में झड़प हो गई जिसके बाद इस तरह की घटना हुई है घटना के बाद स्थानीय थाना जिले के पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी एसडीपीओ राकेश रंजन सहित तमाम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हुए हैं और एक बाइक में आग भी लगा दिया है स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के द्वारा पूरी तरह से जवानों को उतार दिया गया है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी बताया कि घटना घटी है आपसी विवाद है जांच चल रहा है आखिर आपसी विवाद में किस तरह का विवाद था कि इस तरह की घटना हुई है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
BYTE TO BYTE -1.घायल का दादा
2.मनोज कुमार तिवारी,एसपी,सीवान