बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई दी ।

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई दी ।
पटना 09 सितंबर
बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई देते हुए सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि आदरणीय राधाकृष्ण जी सौम्य और सरल व्यक्तित्व के राजनेता हैं । संगठन से लेकर सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने का उनका व्यापक अनुभव रहा है । भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य होने के अलावा वे लंबे समय तमिलनाडु में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे । एक सांसद के रूप में उनकी शालीनता और राजनीतिक सूझबूझ की सराहना आज भी लोग करते हैं । झारखंड और महाराष्ट्र जैसे अहम राज्यों के राज्यपाल के रूप में भी उनका कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है । संगठन, संसद और शासन तीनों में आदरणीय राधा जी की कार्यशैली सबको साथ लेकर चलने वाले नेतृत्वकर्ता की रही है ।
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है संसद के उच्च सदन राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में भी आदरणीय राधाकृष्णन जी अपनी अमिट छाप छोड़ेंगे । हमें पूरी उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में राज्यसभा में समय का प्रभावी सदुपयोग होगा । उनके संचालन में उच्चस्तरीय विमर्श और विधि निर्माण के केंद्र के रूप में सदन की गरिमा में गुणात्मक सुधार होगा ।



