Trending Newsपटनाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
बीजेपी कार्यालय पहुँचे पटना के मेयर पुत्र शिशिर कुमार साहू अपने ऊपर लगे आरोप पर दिया सफाई
पटना
बीजेपी कार्यालय पहुँचे पटना के मेयर पुत्र शिशिर कुमार साहू अपने ऊपर लगे आरोप पर दिया सफाई
अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर दिया सफाई आपको बताते चलें पिछले दिनों वार्ड पार्षद और मेयर के बीच चली बैठक में मेयर पुत्र शिशिर और वार्ड पार्षद के बीच विवाद होने के कारण शिशिर पर fir दर्ज था वारंट भी था और ऐसी ख़बरें आई थी कि वह फरार चल रहे हैं लेकिन अचानक आज मेयर पुत्र शिशिर बीजेपी कार्यालय पहुंचे और सफाई देते हुए कहा कि हम तो कह रहे की जाँच करा लिया जाए तो वहीं अपने चुनाव लड़ने को लेकर कहा की पार्टी जहां से आदेश देगी वहाँ से चुनावी मैदान में जाऊँगा



