Trending Newsराजनीति

तेजस्वी के डिप्टी सीएम रहते बिहार में हुआ था 26 करोड़ का फर्जीवाड़ा, नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर बरसे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

नीतीश सरकार के मंत्रियों पर 30 फीसदी कमीशनखोरी खाने के तेजस्वी यादव के आरोपों पर शनिवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने तेजस्वी पर कई किस्म के गंभीर आरोप लगाए.

Bihar News : बिहार सरकार के टेंडरों में सरकारी धन की लूट से जुड़े नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को जोरदार प्रतिकार किया. उन्होंने कहा की तेजस्वी जब खुद डिप्टी सीएम थे और पथ निर्माण मंत्री भी थे उस समय उनके माध्यम से 26 करोड़ रुपए ज्यादा दिया गया. लेकिन वे उस पर चुप हैं. तेजस्वी के समय के जितने एस्टीमेट और प्राकलन बने थे सबकी हमने जांच कराई थी. उसमें 26 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा की तेजस्वी अब जो आरोप लगा रहे हैं तो उसमें प्रमाण उपलब्ध कराएं.

चिराग पर बड़ा बयान

लोजपा (रा) नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान कि बिहार के लिए अगर केंद्र से हटना भी चाहे तो वे तैयार हैं पर विजय सिन्हा ने कहा निश्चित तौर पर चिराग पासवान बिहार का बेटा हैं. चिराग पासवान बिहार से जुड़े रहे हैं. हर बिहारी को अपने बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए और बिहारी शब्द को गाली से हटाने के लिए खुलकर के जमीन पर मेहनत करना चाहिए. जिस अराजकता का राज वाला कल्चर राजद के राज में था अब ऐसे से लोगों को बिहार को मुक्ति चाहिए.

खड़गे पर तंज

इंडिया गठबंधन की बैठक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आगमन पर विजय सिन्हा ने कहा बिहार में अभिनेता कम नहीं बनेगा. जो जनता के सेवक रहेगा वहीं बिहार का नेता बनेगा. अब खलनायक की जरूरत नहीं है बिहार को. नायक की जरूरत है बिहार को. जो जमीन से उठकर जनता के बीच अपना भी जाएं.

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button