चुनाव आयोग का नया खेल सड़क से सदन तक विरोध.। छपरा से शैलेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

चुनाव आयोग का नया खेल सड़क से सदन तक विरोध.। छपरा से शैलेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
“चुनाव आयोग का नया कमाल युवा भी बुजुर्ग, बुजुर्ग भी अमर!”
सिवान के दौरौदा विधानसभा क्षेत्र में एक ‘चमत्कारिक’ घटना घटी है। मिंटा देवी नामक महिला को चुनाव आयोग ने इतना मान-सम्मान दिया कि सीधे फर्स्ट टाइम वोटर से सुपर सीनियर सिटीजन बना डाला।
जहाँ आधार कार्ड में उनकी उम्र 34 साल है, वहीं वोटर कार्ड में उन्हें 124 साल का ‘अनुभव’ दे दिया गया। यानी आयोग के हिसाब से मिंटा देवी ने शायद 1900 में जन्म लिया, और अब भी युवा जोश से वोट देने आ रही हैं।

प्रियंका गांधी ने भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और महिला का फोटो शर्ट पर छपवाकर विरोध में शामिल हो गईं। हालांकि, पड़ताल में पता चला कि उनका वोटर कार्ड दुर्गा विधानसभा का है, आधार छपरा का, और रह रही हैं वो वहीं… अब बताइए, ये तो लोकतांत्रिक टेलीपोर्टेशन हो गया!
बाइट महिला के ससुर का तेजबहादुर सिंह
बाइट निधि सिंह (दयादिन )
बाइट मीता सिंह का



