अपराधी और पुलिस के बीच हुआ मुठभेड़
स्लग— अपराधी और पुलिस के बीच हुआ मुठभेड़
लोकेशन- नौबतपुर
Anchor : खबर दानापुर के जानीपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुआ है मुठभेड़ सिमरा में हुए डकैती मामले में पकड़े गए दीपक के साथ हुई है, पुलिस इसे पकड़ने के बाद लूट गए समान को बरामदगी के लिए आई थी उसी दौरान छुपाए गए हथियार से पुलिस पर फायरिंग किया गया इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई और अपराधी दीपक के पैर में गोली लगी पुलिस से घायल दीपक को गिरफ्तार कर लिया और फिर pmch है इलाज के लिए भेज दिया है, इस मामले में और भी अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इस दौरान एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सिमरा में एक लूट की घटना में दीपक नाम का अपराधी जो शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला के रहने वाला है वह शामिल था उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और सम्मान की बरामदगी के लिए उसे बांदीपुर लाया गया था जहां उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारी फिलहाल वह पीएमसीएच में एडमिट है।
बाइट कार्तिकेय के शर्मा एसएसपी पटना



