कटिहार में फूटा गोपाल मंडल का गुस्सा, सांसद अजय मंडल पर संगीन आरोप, जेडीयू महिला नेत्री को लेकर भी अमर्यादित बयान
कटिहार में फूटा गोपाल मंडल का गुस्सा, सांसद अजय मंडल पर संगीन आरोप, जेडीयू महिला नेत्री को लेकर भी अमर्यादित बयान
कटिहार से रतन कुमार कई रिपोर्ट
बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी का बम फूटा है। बड़बोले अंदाज़ के लिए मशहूर गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने इस बार सीधे भागलपुर के सांसद अजय मंडल पर निशाना साध दिया। कटिहार में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए चौंकाने वाले आरोप लगाए। गोपाल मंडल ने दावा किया कि “अजय मंडल रखैल लेकर घूमते हैं” और जेडीयू की महिला नेत्री को टिकट के लालच में अपने काम के लिए इस्तेमाल करते हैं। देसी तंज कसते हुए उन्होंने सांसद को “शुगर मुहा” और कहावत के अंदाज़ में “सुग्री का गोय न करसी का, न बोरसी का” कह डाला। इतना ही नहीं, विधायक ने अजय मंडल की संसदीय योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा की अजय मंडल सांसद बनने लायक नहीं हैं, सिर्फ नंबर बढ़ाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें सिंबल दे दिया। विधायक और सांसद के बीच इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से न सिर्फ राजनीतिक बहस तेज हो गई है, बल्कि पार्टी संगठन में भी असहज स्थिति बन गई है। नेताओं की आपसी खींचतान ने इलाके की सियासत में नया मोड़ ला दिया है।
बाइट :- गोपाल मंडल विधायक



