पटनाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल की बैठक के बाद बड़ा बयान दिया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल की बैठक के बाद बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को बुलाकर चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई है।
प्रधानमंत्री की मां को गाली दिए जाने के मामले पर सीधा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा –
“जिन लोगों ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए थे, वही आज प्रधानमंत्री का साथ दे रहे हैं। प्रधानमंत्री वैसे-वैसे लोगों को फॉलो करते हैं, जिन्होंने विपक्ष की कई महिलाओं को गाली दी। हमारी मां को गाली दी गई, सोनिया गांधी को क्या-क्या नहीं कहा गया। लेकिन तब प्रधानमंत्री चुप रहे, आज 5 दिन बाद आकर रोने लगे, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।”
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि चुनाव की तैयारी पूरी ताक़त से की जाएगी और भाजपा को कड़ा जवाब मिलेगा।



