अपराधपटनाब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रेस कॉन्फ्रेंस
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रेस कॉन्फ्रेंस :
SIR में लापरवाही एक गम्भीर मुद्दा है।निर्वाचन आयोग वोट की डकैती कर रहा है।
आज तक निर्वाचन आयोग के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस नही हुई है।
वोट की चोरी 2020 के विधानसभा चुनाव में भी किया गया था क्योंकि हमलोग की हार बहुत कम सीटों पर हुई थी।
पिछली बार हम लोगों ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड का खुलासा किया था … आज हमलोग एक और खुलासा करने जा रहे है।
मुजफ्फरपुर की मेयर हैं और भाजपा की बड़ी नेत्री है … निर्मला देवी … इनकी दो दो एपिक है एक ही विधानसभा क्षेत्र से और उनके दोनों देवर के भी दो दो एपिक है।
निर्मला देवी के दोनों एपिक नम्बर में उम्र भी अलग अलग है



