पटनाब्रेकिंग न्यूज़

राजनीतिक विरोध को पीछे छोड़ अब रचनात्मक सहयोग के साथ आगे आए विपक्ष, विजय कुमार सिन्हा

*प्रेस-विज्ञप्ति*

 

*डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनविश्वास का प्रतीक है यह जनादेश* : विजय कुमार सिन्हा

 

*पीएम और सीएम के सुशासन से समृद्धि के संकल्प पर जनता ने लगाई मुहर* : विजय कुमार सिन्हा

 

*दो दशक के शासन के बाद ऐतिहासिक जनादेश मिलना हमारी जनप्रतिबद्धता का प्रमाण* : विजय कुमार सिन्हा

 

*विकसित बिहार के रूप में राज्य के कायाकल्प का यही समय अब सही समय है* : विजय कुमार सिन्हा

 

*सुशासन, सुरक्षा और नीतिगत स्थिरता के साथ बेहतर निवेश वातावरण बनाना हमारी प्राथमिकता* : विजय कुमार सिन्हा

 

*राजनीतिक विरोध को पीछे छोड़ अब रचनात्मक सहयोग के साथ आगे आए विपक्ष* : विजय कुमार सिन्हा

*पटना 15 नवंबर*

विधानसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस चुनाव में NDA को मिली सफलता विकास के प्रति जनविश्वास के जनादेश का द्योतक है । यह जनादेश लोकतंत्र के प्रति बिहार के सभी वर्गों में विद्यमान जन आस्था को भी रेखांकित करता है । चुनाव प्रक्रिया के क्रम में कई बार भ्रम, संशय और सामाजिक विभाजन पैदा करने के प्रयास किये गए । लेकिन बिहार की जनता ने देश के सामने परिपक्वता और सूझबूझ की मिसाल पेश करते हुए ऐतिहासिक भागीदारी के साथ जनादेश का इतिहास रचा है ।

श्री सिन्हा ने कहा कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी के सक्षम नेतृत्व ने इस चुनाव में लोगों के सामने सुशासन से समृद्धि का एक सुस्पष्ट एजेंडा सामने रखा । जिसे लोगों ने 46.6 फीसदी मतों और 202 सीटों के अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ गले लगाया । मत प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो यह विधानसभा चुनाव के इतिहास का सबसे बड़ा मैंडेट है । करीब दो दशकों तक सत्ता में रहने के बाद इस प्रकार का जनादेश मिलना डबल इंजन सरकार के ईमानदार और जनप्रतिबद्ध सुशासन का प्रमाण है ।

श्री सिन्हा ने आगे कहा कि अब आने वाले 5 साल बिहार तेज गति से आगे बढ़ेगा। यहां युद्धस्तर पर नए उद्योग लगाने के प्रयास होंगे। नौजवानों को रोजगार मिले, इस दिशा में काम होगा। निवेश और नौकरियों पर हमारा फोकस होगा। पर्यटन का विकास, MSME आधारित उद्यमिता और कृषि आधारित उद्योग के विकास पर रोडमैप आधारित बल दिया जाएगा। अब बिहार और बिहारी का सामर्थ्य दुनिया दिखेगी। विकसित बिहार के रूप में राज्य के कायाकल्प का यही समय है और सही समय है ।

 

श्री सिन्हा ने कहा कि देश-दुनिया के निवेशकों को हमारी डबल इंजन सरकार आश्वस्त करेगी कि सुशासन, सुरक्षा और नीतिगत स्थिरता का वातावरण बिहार में उपलब्ध होगा । साथ ही देश-दुनिया में रह रहे तमाम बिहारियों से यहां निवेश करने का विशेष आह्वान हम करेंगे। हम पूरी विनम्रता से हमारे गठबंधन को मिले प्रचंड जनादेश को स्वीकार करते हैं और विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा करते हैं ।

1.5/5 - (2 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button