
लोकेशन….. पटना, bihar
Slug..डुप्लीकेट ई रिक्शा बना मौत का सामान।
Allifine ई रिक्शा इंडस्ट्रीज के एम डी अनिल आनंद ने आज राजधानी पटना में बिहार में जो डुप्लीकेट ई रिक्शा बिक्री की जा रही है उसे विषय पर अपने डीलरों से चर्चा की पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार में हमारी कंपनी ऑलफाइन E रिक्शा के नाम से डुप्लीकेट ई रिक्शा बेची जा रही है उन्होंने कहा पूरे बिहार में डुप्लीकेट ई रिक्शा जोर-जोर से बिक्री की जा रही है जिसके कारण बाजारों में ई रिक्शा चलते-चलते ब्लास्ट और आग लगने की खबर देखने को मिलता है और आम जनता को नुकसान पहुंचती है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस पर जांच कर डुप्लीकेट कारोबारी करने वाले पर उचित कार्रवाई की जाए।
बाइट अनिल आनंद
एम डी ऑल्फाइन ई रिक्शा इंडस्ट्रीज



