पटना जदयू मे मिलन समारोह का आयोजन

पटना
एंकर : – पटना जदयू मे मिलन समारोह का आयोजन
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मौजूद
पूर्व mla गोपाल अग्रवाल हुए जदयू मे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान
हमलोगो के संकल्प को पुरा करने मे सहयोगी होगे
2025 मे एकतरफा जीत हमलोगो की होगी।
लालू के ट्वीट पर उमेश कुशवाहा ने कहा अस्पताल और जेल जाते रहने से उनकी
मानसिक स्थति खराब हो गयी है
उनका राजनितिक पिंडदान 2005 मे हि हो गया है।
हमारे नेता पर इस तरह का ब्यान शोभा नही देता है।
pm के बिहार आने पर विपक्षी के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा
हर बार pm बिहार के लिए बहुत कुछ देते है इस बार भी बहुत कुछ मिलेगा
विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नही बचा है।
राहुल तेजस्वी दोनो युवराज जो पप्पू और टप्पू है उनकी जमानत जब्त हो जायेगी।
sir पर जो यात्रा पर निकले जनता उनकी हकीकत को पहचान चुकी है।



