बक्सरब्रेकिंग न्यूज़

डॉ. के. के. मंडल महिला महाविद्यालय में नूतन छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी महफ़िल

डॉ. के. के. मंडल महिला महाविद्यालय में नूतन छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी महफ़िल

August 23, 2025

बक्सर। शहर के नया बाजार स्थित डॉ. के. के. मंडल महिला महाविद्यालय में शनिवार को नूतन छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक, सचिव एवं सदर के पूर्व विधायक प्रो. हृदय नारायण सिंह और विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. चंद्रेश्वर नारायण सिंह उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन प्रो. रामाधार सिंह एवं आई. बी.एससी की छात्रा दिया राय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

छात्राओं ने पेश किए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई, जिसकी प्रस्तुति नंदनी कुमारी, पुतुल कुमारी, काजल कुमारी, साक्षी सिंह, रीमा सिंह, पिंकी कुमारी, साक्षी वर्मा, रूबी कुमारी एवं अंकिता आजाद ने की। स्वागत भाषण साक्षी सिंह ने प्रस्तुत किया। इसके बाद सीनियर बैच की छात्राओं ने इंटर, बीए और बीएससी के नए नामांकित छात्राओं का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया।

 

जूनियर बैच ने भी सीनियर छात्राओं का अभिनंदन कर आपसी सम्मान की मिसाल पेश की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भावना ने सरस्वती वंदना, आराधना, मुस्कान और शकुंतला ने कजरी लोक संगीत, जबकि साक्षी सिंह, साक्षी वर्मा, रीमा कुमारी, पिंकी कुमारी, रूबी कुमारी, खुशी कुमारी, अंकिता आजाद, काजल कुमारी, सलोनी कुमारी और पुतुल कुमारी ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियां कॉलेज की प्रोफेसर काजल के निर्देशन में हुईं।

मुख्य अतिथि का संदेश: अनुशासन और उपस्थिति सुनिश्चित करें छात्राएं

नूतन छात्रा अभिनंदन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रो. हृदय नारायण सिंह ने अभिभावकों और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं महाविद्यालय के पठन-पाठन का वातावरण बनाए रखें और विश्वविद्यालय के मानक 75% उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बेटियों को महाविद्यालय की बस या अन्य सुविधाओं के माध्यम से नियमित रूप से कॉलेज भेजें।
उन्होंने छात्राओं को अनुशासन का पालन करते हुए जिले और विश्वविद्यालय स्तर पर बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने की प्रेरणा दी।

समारोह में प्रो. परमहंस सिंह, प्रो. धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मनोरमा, सोमेश्वर, गुरुदयाल सिंह, रामनाथ सिंह, पंकज कुमार, इंद्रमणि लाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

1.5/5 - (2 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button