बिहारब्रेकिंग न्यूज़भागलपुर

“बिजली गुल… MLA गोपाल मंडल का फूटा गुस्सा, SDO को फोन कर बोले – आवाज जाई छौ? हम लोग कैसे रहेंगे!” और फिर..

बिहार के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का बिजली संकट को लेकर SDO पर गुस्सा अब वायरल हो गया है। जानें क्या हुआ जब ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने एक घंटे में बिजली बहाल करवाई।

Bhagalpur Gopal Mandal: बिहार की सियासत में अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा थाना अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी गांव में जब रातभर बिजली गुल रही और ग्रामीण गर्मी से बेहाल हो गए तो लोगों ने अपनी शिकायत सीधे अपने विधायक तक पहुंचाई। विधायक गोपाल मंडल उस समय एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गांव पहुंचे थे, तभी लोगों ने बिजली संकट की बात बताई। बिना देर किए विधायक ने नवगछिया बिजली विभाग के SDO को कॉल लगाया। लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण बात नहीं हो सकी। इसके बाद जो हुआ वह कैमरे में कैद हो गया और अब वायरल हो रहा है।

वीडियो में विधायक जी का दिखा गुस्सा

वायरल वीडियो में विधायक गोपाल मंडल ने SDO को फटकार लगाई। उन्होंने SDO को कहा कि आवाज जाई छौ SDO…? यहां रात से बिजली नहीं है। हम लोग यहां कैसे रहेंगे?” यह कहते हुए विधायक का गुस्सा साफ नजर आया। आखिरकार चौथी बार कॉल जुड़ने पर विधायक ने SDO को फटकार लगाते हुए एक घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया।

SDO ने दी तत्काल कार्रवाई की आश्वासन

विधायक के सख्त तेवर देख SDO ने भरोसा दिलाया कि एक घंटे के भीतर बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। विभाग की ओर से बताया गया कि तकनीकी खराबी की वजह से बिजली ठप हुई थी, जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है। गांव में बिजली बहाल होने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस: घटना के बाद जब बिजली सप्लाई बहाल हुई तो गांव में राहत की लहर दौड़ गई।

हमारे विधायक जी हमेशा हमारी बात सुनते हैं

ग्रामीणों ने कहा, “हमारे विधायक जी हमेशा हमारी बात सुनते हैं, तुरंत एक्शन लेते हैं। यह वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि एक जनप्रतिनिधि की सक्रियता की मिसाल है। गोपाल मंडल का यह रूप दिखाता है कि जब जनता परेशान होती है, तो एक जागरूक विधायक कैसे उनके लिए खड़ा होता है।

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button