पूर्णिया में प्रशांत किशोर की जनसभा, संवैधानिक संशोधन बिल का समर्थन और राजद पर हमला
पूर्णिया/बिहार
नंदकिशोर
पूर्णिया में प्रशांत किशोर की जनसभा, संवैधानिक संशोधन बिल का समर्थन और राजद पर हमला
पूर्णिया – जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज पूर्णिया में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान एक बड़े जनसभा को संबोधित करते नज़र आए। सभा में बोलते हुए उन्होंने संसद में पेश नए संवैधानिक संशोधन बिल का जोरदार समर्थन किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने उस दौर में शायद यह कल्पना भी नहीं की होगी कि सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्ट और आपराधिक प्रवृत्ति के हो जाएंगे कि जेल जाने के बाद भी पद से चिपके रहेंगे। यही वजह है कि आज इस बिल की जरूरत पड़ी है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर भी करारा तंज कसा। किशोर ने कहा कि तेजस्वी ने अब खुद मान लिया है कि राजद लाठी, कट्टा और बंदूक की पार्टी है। बिहार की जनता जानती है कि इनके शासनकाल में लूट, अपहरण और हत्या ही राज्य की पहचान बन गई थी।



