राज्यसभा सांसद संजय यादव ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर किया बड़ा हमला!
लोकेशन….. पटना। बिहार।
Slug..राज्यसभा सांसद संजय यादव ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर किया बड़ा हमला!
कल से शुरू हो रही है वॉटर अधिकार यात्रा, जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के तमाम साथी होंगे शामिल।
संजय यादव ने कहा –
26 दिनों से चुनाव आयोग मतदाता सूची पुनरीक्षण कर रहा है लेकिन उसमें पारदर्शिता नहीं बरती जा रही।
तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके थे कि आयोग का रवैया एकपक्षीय है।
दिल्ली और पटना में बैठकें हुईं, बिहार बंद भी हुआ, विधान सभा में भी विरोध हुआ,
300 से अधिक सांसदों ने निर्वाचन आयोग तक पैदल मार्च किया…
लेकिन आयोग ‘भाजपा के निर्देशों’ पर काम कर रहा है!”
“संजय यादव ने कहा — सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात मानते हुए 65 लाख मतदाताओं की सूची वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया है।
यह आंशिक जीत है, लेकिन लड़ाई अभी जारी रहेगी।
उन्होंने पीएम मोदी पर भी सीधा हमला बोला…
कहा — प्रधानमंत्री के भाषण से साफ है कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है, उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है।
बेरोजगारी पर कोई बात नहीं…
महंगाई पर कोई चर्चा नहीं…
आतंकवाद और घुसपैठ पर 11 साल की सरकार के बावजूद कोई जवाब नहीं!
यही नहीं, बिहार को लगातार नज़रअंदाज़ करने का भी आरोप लगाया…
कहा – बिहार को न टेक्सटाइल पार्क मिला, न सुई बनाने का कारखाना…
पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा भी नहीं मिला।
यहां तक कि बिहार को उसकी आबादी और योगदान के अनुसार हक भी नहीं मिल रहा।”
“संजय यादव ने सीधा वार किया – प्रधानमंत्री 11 साल में देश को रोजगार नहीं दे पाए… और अब वोटबंदी करके लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
अब बड़ा सवाल यही है —
कल से शुरू हो रही पदयात्रा क्या बिहार की राजनीति में नया भूचाल लाएगी?
क्या INDIA गठबंधन का यह हमला केंद्र की मुश्किलें बढ़ाएगा?”



