लोकहित के मुद्दों से दूर आरजेडी, तेजस्वी की राजनीति निजी लाभ तक सीमित – डा0 निहोरा प्रसाद यादव

लोकहित के मुद्दों से दूर आरजेडी, तेजस्वी की राजनीति निजी लाभ तक सीमित – डा0 निहोरा प्रसाद यादव
पटना 01 दिसम्बर 2025
जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डा0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि आरजेडी को यह समझना चाहिए कि राजनीति व्यक्तिगत आकांक्षाओं, सुविधा और निजी स्वार्थ का माध्यम नहीं होती, बल्कि जनता की आकांक्षाओं और उनकी समस्याओं के समाधान का संकल्प है। जिस प्रकार एक साधारण से मकान के मुद्दे पर आरजेडी की ओर से अनावश्यक हंगामा और हाय-तौबा मचाई जा रही है, वह किसी भी तरह से राजनीतिक विमर्श का विषय नहीं हो सकता। जनता के वास्तविक मुद्दों से भटकाकर सहानुभूति बटोरने की यह कोशिश उनके चरित्र और मंशा दोनों को उजागर करती है।
राजनीति त्याग, अनुशासन और लोकहित की भावना से चलती है, न कि निजी सुविधा, लाभ या परिवार की समृद्धि के इर्द-गिर्द। सच्चा राजनीतिज्ञ वही होता है जो अपनी सुविधा को पीछे रखकर जनता के लिए खड़ा हो, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आरजेडी और तेजस्वी यादव की राजनीति का मूल केंद्र हमेशा व्यक्तिगत लाभ और पारिवारिक सुखदृसुविधा रही है। यही कारण है कि बिहार की जनता बार-बार उन्हें सत्ता के शिखर तक पहुंचने के अवसर से वंचित करती आई है, क्योंकि आम लोग समझ चुके हैं कि उनके लिए जनता नहीं, बल्कि परिवार और संपत्ति प्राथमिकता रही है।
उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ जनता की समस्याओं पर काम करना ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की राजनीति का वास्तविक आधार रहा है। बिहार की जनता छलावे नहीं चाहती, बल्कि ईमानदार कार्य, पारदर्शी नेतृत्व और विकास की ठोस नीयत चाहती है। आरजेडी को चाहिए कि वह अनर्गल विवाद खड़े करने की बजाय जनता के वास्तविक मुद्दों पर लौटे और राजनीति को स्वार्थ नहीं, सेवा का माध्यम बनाए।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव



