संजय झा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – पीएम मोदी की घोषणा का किया स्वागत।
लोकेशन …..पटना।बिहार।
Slug .संजय झा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – पीएम मोदी की घोषणा का किया स्वागत।
बड़ी राजनीतिक खबर बिहार से…
जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर जोरदार हमला बोला है।
“जब से यह वोटर लिस्ट का काम हो रहा है, आपने कहीं इन लोगों को धरना प्रदर्शन करते देखा? बिहार में ये कभी खटिया पर बैठ जाते हैं तो कभी चौकी पर। अब चुनाव आने वाला है, बहुत कुछ दिखेगा।”
सिर्फ राहुल गांधी पर ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता” का भी संजय झा ने समर्थन किया।
“प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है। 1960 के समझौते में भारत को क्या मिला? हमारा पानी पाकिस्तान को दे दिया गया, और हमें आतंकवाद मिला। प्रधानमंत्री किसानों के पक्ष में खड़े हैं, और हम भी उनके साथ हैं।”
संजय झा ने स्वदेशी अपनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अगर लोग स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे तो देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।
“स्वदेशी अपनाइए… जितना ज्यादा लोग स्वदेशी अपनाएँगे, उतना पैसा देश में ही रहेगा और देश का भला होगा।”
वहीं प्रशांत किशोर के बयान पर भी संजय झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ़ कहा कि जेडीयू नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी और सरकार भी नीतीश के नेतृत्व में ही बनाएगी।
“हम 20 साल के कामकाज के आधार पर जनता के बीच जाएंगे। नीतीश कुमार ने हर जाति और धर्म के लिए काम किया है। कौन क्या बोलता है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।”



