स्लग-सहरसा SBI मुख्य शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बचाया बड़ा हादसा

लोकेशन-सहरसा
स्लग-सहरसा SBI मुख्य शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बचाया बड़ा हादसा
एंकर -बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को कचहरी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के बाद पूरे बैंक परिसर में धुआं फैल गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उस समय मौजूद ग्राहक और बैंक कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बैंक प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बैंक मैनेजर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि “सीपीयू रूम में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर आकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है। हम समय पर पहुंचने और आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हैं।”
वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव ने बताया कि “हम लोग मॉक ड्रिल से लौटे ही थे कि सहरसा एसबीआई शाखा में आग लगने की सूचना मिली। तीन गाड़ियां लेकर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की हानि नहीं हुई।”
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से बच गया।
वाईट – राजेश कुमार सिंह .एसबीआई शाखा प्रबंधक
वाईट -श्याम सुंदर प्रसाद यादव अग्निशामक पदाधिकारी



