भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का बयान

Location….. Patna
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का बयान*
आज कई प्रमुख नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल bb होने का फैसला किया है। इन नेताओं में आनंद मिश्रा, सुचित्रा सिन्हा नागमणि, अवधेश सिंह, और आशुतोष शामिल हैं।
नागमणि जी का बयान
नागमणि जी ने कहा, “आज मैं काफी खुश हूं क्योंकि मैंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। मैं दो कारणों से बीजेपी में आया हूं – राहुल गांधी और तेजस्वी यादव देश को गुमराह कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि मेरा नाम काट दिया गया है, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके झूठ का खुलासा कर दिया। दूसरी तरफ, बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में हर तरफ विकास किया गया है।”
आनंद मिश्रा का बयान
आनंद मिश्रा ने कहा, “मैं शुरू से ही संघ से जुड़ा रहा हूं। जब वीआरएस लेकर आया था, तब भी सम्राट चौधरी जी से मिला था। मैं संगठन के लिए काम करूंगा। मैं टिकटार्थी नहीं हूं, मेरा मानना है कि भाजपा मजबूत होगी तभी बिहार मजबूत होगा। मैं तन, मन, धन से बीजेपी में रहूंगा।”
आशुतोष कुमार का बयान
आशुतोष कुमार ने कहा, “जहां दिल मिले, वहीं जाना चाहिए। नक्सलियों के साथ कभी हमारा तालमेल नहीं बैठ सकता है। नब्बे के दशक में जाति पूछकर मारने वालों, राष्ट्रद्रोहियों को साथ लेकर चलने वालों को उखाड़ फेंकने के लिए बीजेपी के साथ आया हूं।”
सुचित्रा सिन्हा का बयान
सुचित्रा सिन्हा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर मैं आज शामिल हो रही हूं।”
विजय सिन्हा का बयान
विजय सिन्हा ने कहा, “बिहार भाजपा परिवार में शामिल सभी सदस्यों का आभार।”
सम्राट चौधरी का बयान
सम्राट चौधरी ने कहा, “आज बिहार का विकास हो रहा है। मोदी जी और नीतीश जी के डबल इंजन की सरकार में जो बदलते बिहार की तस्वीर बया कर रहा है। आज बिहार का बजट साढ़े तीन लाख हजार करोड़ का है। मोदी राज में ही अयोध्या में चार सौ वर्षों के बाद भगवान राम का वनवास खत्म किया गया। इसी तरह माँ सीता मंदिर भी भव्य बनेगा। करीब एक हजार करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा।”
इन नेताओं के शामिल होने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी और बिहार में विकास की गति और तेज होगी।



