पटनाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

तेजस्वी यादव का संबोधन मौजूदा सरकार जो 20 सालों से चल रही है उसको बदलना है परिवर्तन करना है

सविनय बिहार न्यूज़
04 May 2025

तेजस्वी यादव का संबोधन

मौजूदा सरकार जो 20 सालों से चल रही है उसको बदलना है परिवर्तन करना है

हमारी सरकार बनाना है ताकि अतिपिछड़ा के लड़ाई लड़ सके हक दिला सके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है लेकिन सबसे ज्यादा गरीब अतिपिछड़ा समाज के लोग है

नीतीश कुमार और बीजेपी की राज में थाना से लेकर ब्लॉक में बिना घूसखोरी दिए कोई काम नहीं होता है

सरकार खटारा गाड़ी का 15 साल से ज्यादा अनुमति नहीं देती है

तो 20 साल पुराना सरकार हम लोग क्यों चलाएंगे

समय आ गया है नया 20 रोपने का ताकि फसल अच्छा हो

बिहार में शराबबंदी है मौजूद यहां के पुलिस प्रशासन ही शराब बिकवाने में लगा हुआ है

यहां की प्रशासन गरीबों को डंडा चलती है तो तेजस्वी का रोआ खड़ा हो जाता है

मुझे एक मौका दीजिए नया सरकार बनाने का

नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेवारी तेजस्वी यादव की होगी

जो भी अपराधी होगा वह जेल जाएगा

हर जाती में लाडिया रहता है उसका इलाज होगा

लॉ इन ऑर्डर को जो तोड़ेगा उसे बक्सा नहीं जाएगा

नीतीश कुमार को हम लोगों ने बनाया

नीतीश कुमार की स्थिति हो गई है कि भाजपा उनको हाइजैक कर रखा है

नीतीश कुमार खुद मंच से बोलते हैं कि हमको दो चार लोग इधर ले जाता है इधर चले जाते हैं उधर ले जाता उधर चले जाते हैं

यानी कि वही दो चार लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं

जनता दल यूनाइटेड समाजवादी पार्टी नहीं रह गई है

आरक्षण विरोधी संविधान विरोधी के साथ नीतीश कुमार है

अतिपिछड़ा समाज के लोगों को कोई अच्छा मंत्रालय नहीं मिला है

नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज को ठगने का काम किया शोषण किया

अतिपिछड़ा समाज की कितने एसपी है

नीतीश कुमार के नेताओं का भाजपा से सेटिंग हो रखा है

नीतीश कुमार का चेहरा पर चुनाव लड़ेंगे और बाद में भाजपा क्या करेगी सभी लग जानते है

जाति आधारित गाड़ना कराया 65 फीसदी आरक्षण बढ़ाया

हम लोगों ने नवमी अनुसूची में शामिल करने की मांग की

लेकिन बीजेपी वाला कोट कचहरी में ले जाकर फंसा दिया

इस पर नीतीश कुमार नहीं बोलते है

जातीय गणना का मांग हम लोगों ने किया

हम लोगों के दबाव के कारण यह संभव हुआ

वक्फ बिल हम लोगों ने लागू नहीं होने दिया

आने वाले चुनाव में अतिपिछड़ा समाज को पहले से ज्यादा टिकट देने का काम किया जाएगा

लालू यादव ने अतिपिछड़ा समाज के लोगों को ताकत दिया

पहले किन लोगों के द्वारा अतिपिछड़ा समाज पर अत्याचार किया जाता था

तेजस्वी सरकार में आएगा तो अतिपिछड़ा समाज के लिए इतना काम करेगा की कल्पना से परे रहेगा

हमारी उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान कच्ची नहीं है

लालू यादव कहा था कि अपने एजेंडे पर बीजेपी को नचाने का काम करेंगे

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button